Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023 – Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023 की परीक्षा का आयोजन Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) के द्वारा किया जाता है। झारखण्ड राज्य में स्थित सैकड़ों प्लस टू स्कूलों के Lab Assistant के 690 रिक्त पदों की भर्तियां खाली है। जिसके लिए JSSC की ओर Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023 की अधिसूचना जारी कर दी गई है। स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता विभाग के द्वारा Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023 के रिक्त पदों की भर्तियों के लिए Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) को अधियाचना भेज दिया गया है। झारखण्ड में रह रहे जो भी उम्मीदवार इस वेकैंसी का आवेदन करना चाहते है वो JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023 के फॉर्म का आवेदन कर सकते हैं।
झारखंड में रह रहे जो भी उम्मीदवार इस फॉर्म का आवेदन करना चाहते है हम उन्हें बता दें कि झारखण्ड प्रयोगशाला सहायक भर्ती के लिए स्नातक की डिग्री कर चुके अभ्यर्थी ही इस फार्म का आवेदन कर सकते हैं। जो भी उम्मीदवार अपना स्नातक जीव विज्ञान, भौतिक विज्ञान तथा रसायन विज्ञान इन तीनों विषयों में से किसी दो विषयों में से किए हैं उन उम्मीदवारों के 50 प्रतिशत से अधिक अंक होने चाहिए तभी वो Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023 को आसानी से भर सकते हैं अन्यथा नहीं। अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति के उम्मीदवारों के लिए तीनों विषयों में से किन्हीं दो विषयों में 45 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है। साथ ही साथ आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को छूट मिलेगी।
Organization Name | Jharkhand Staff Selection Commission (JSSC) |
Apply Date | 05/04/2023 |
Last Date | 04/05/2023 |
Total Post | 690 Post |
Post Name | JSSC Lab Assistant Admit Card 2023 |
Category | Govt Job |
Exam Date | Update Soon |
Admit Card Download | Update Soon |
Job Location | Jharkhand |
Exam Mode | CBT (Computer Based Test) |
Official Website | http://www.jssc.nic.in/ |
Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023
Name of Post | Vacancy Details |
Lab Assistant (Biology) | 230 Posts |
Lab Assistant (Physics) | 230 Posts |
Lab Assistant (Chemistry) | 230 Posts |
Total Post – 690 Vacancies
Age Limit
इस फॉर्म का आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु सीमा कम से कम 21 वर्ष से लेकर अधिक से अधिक 50 वर्ष तक की आयु सीमा होनी चाहिए। इस फॉर्म का आवेदन करने वाले आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों की आयु सीमा में सरकार ने छूट दी है।
Salary
Lab Assistant Pay Scale – 35,400 – 112400/- Level-6
Education Qualification
Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023 फॉर्म का आवेदन मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से स्नातक उपाधि (भौतिकी, रसायन विज्ञान, जीव विज्ञान) किन्हीं दो विषयो में 50% अंकों के साथ परीक्षा को उत्तीर्ण कर चुके उम्मीदवार आसानी से कर सकते है।
Application Fee
- General / OBC: – 100/-
- SC / ST: – 50/-
How to Apply Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023
- Step 1:- इस फॉर्म का आवेदन करने के लिए उम्मीद्वार सबसे पहले JSSC की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
- Step 2:- उसके बाद उम्मीद्वार नीचे दिए गए Notification के Link पर क्लिक कर ले।
- Step 3:- सभी उम्मीदवार Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023 के फॉर्म का आवेदन करने से पहले JSSC द्वारा जारी आधिकारिक Notification को अच्छी तरह से पढ़ ले।
- Step 4:- उसके बाद Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023 वाले Section पर क्लिक करे।
- Step 5:- वहां क्लिक करते ही आपको फॉर्म रजिस्ट्रेशन करने का ऑप्शन दिया जाएगा।
- Step 6:- Registration करने के बाद Login के सेक्शन में जाकर आप अपना आगे का फॉर्म भर सकते हैं।
- Step 7:- Form भरने के लिए उम्मीदवार अपना दस्तावेज तैयार रखे Important Documents – Eligibility, ID Proof, Address Details, Basic Details.
- Step 8:- Jharkhand Lab Assistant Vacancy 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने से पहले कृपया Important Documents Scan करा कर रखे जैसे फोटो, साइन, आईडी प्रूफ, आधार कार्ड और मार्कशीट।
- Step 9:- आवेदन पत्र Submit करने से पहले संपूर्ण जानकारी ध्यानपूर्वक देख ले।
- Step 10:- उमीदवारों को अपना DOB मैट्रिक सर्टिफिकेट / अंक पत्र के अनुसार ही भरना होगा।
- Step 11:- इसके बाद Jharkhand Utpad Sipahi Vacancy 2023 का ऑनलाइन आवेदन शुल्क ऑनलाइन माध्यम से जमा करना होगा।
- Step 12:- Form पूरी तरह भरने के बाद ऑनलाइन आवेदन किया गया फॉर्म का प्रिंट आउट अवश्य निकालें।
Important Date
Apply Date | 05/04/2023 |
Last Date | 04/05/2023 |
Admit Card | Update Soon |
Examination Date | Update Soon |
Answer Key | Update Soon |
Result | Update Soon |
Important Link
Official Notification | Click Here |
Admit Card | Click Here |
Official Website | Click Here |
JSSC Lab assistant 2023 ke form ka online apply date kya hai?
JSSC Lab assistant 2023 ke form ka online apply date 05/04/2023 hai.
JSSC Lab assistant 2023 Last Date kab hai?
JSSC Lab assistant 2023 Last Date 04/05/2023 hai.
JSSC Lab assistant Me Total kitne Post hai?
JSSC Lab assistant Me Total 690 Post hai.
Jharkhand Lab Assistant Official Website?
Jharkhand Lab Assistant Official Website https://www.jssc.nic.in/