NEW Jharkhand Niyojan Niti 2023 आज आएगी झारखंड नियोजन नीति 2023 झारखंड सरकार हेमंत सोरेन ने राज्य के युवाओं से यह जानने का प्रयास किया कि सरकार को नियोजन के लिए कौन सा रास्ता बनाना चाहिए। जब तक 1932 खतियान लागू नहीं हो जाता तब तक के लिए पूर्व की नियोजन नीति 2016 के अनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया प्रारंभ करनी चाहती है।
इसके लिए सरकार ने भारत सरकार के मिनी रतन कंपनी को चाय लेने का जिम्मेदारी सौंपी थी राज्य के कुल 73,3921 लोगों तक कॉल के माध्यम से यह सूचना पहुंचाई गई कि आप कौन सी नियोजन नीति के साथ आगे बढ़ना चाहते हैं। जिसमें से 73% युवाओं ने 2016 से पहले की नियोजन नीति के अनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया शुरू करने पर सहमति जताई।
1932 खतियान आधारित नियोजन नीति एवं पिछड़े वर्ग को 27% आरक्षण देने के विषय को संविधान की नववी अनुसूची का संरक्षण मिल जाने के बाद बहाल किया जाएगा ।
Note – आज शाम नियोजन नीति के आते ही सबसे पहले आपको इस वेबसाइट jsscvacancy.com के माध्यम से नियोजन नीति 2023 का पीडीएफ उपलब्ध करा दिया जाएगा, जो भी अभ्यर्थी बेसब्री से नियोजन नीति का इंतजार कर रहे हैं। वे दोबारा इस साइट jsscvacancy.com में आकर नियोजन नीति 2023 का पीडीएफ डाउनलोड कर सकते हैं। |
कॉल सर्वे के नतीजे
सर्वे के अनुसार 73% युवाओं ने 2016 से पहले की नियोजन नीति के अनुसार नियुक्ति की प्रक्रिया पर सहमति जताई है वहीं 16% लोगों ने इस नियोजन नीति को अस्वीकार किया और वही 11% लोगों ने इस कॉल सर्वे का कोई उत्तर नहीं दिया।
आज शाम तक आएगी युवाओं के लिए झारखंड नियोजन नीति 2023